ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट भवन व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट भवन व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण सामग्री ईट, सीमेन्ट आदि का स्वयं निरीक्षण किया गया। ईट मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है तथा इसे बदल कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। 

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय में स्थित पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सप्लाई लाइन, आक्सीजन कंसन्ट्रेटर आदि का जायजा लिया। पीकू वार्ड में 05 लीटर क्षमता वाले आक्सीजन कंसन्ट्रेटर के स्थान पर 10 लीटर क्षमता वाले कंसन्ट्रेटर लगाने के निर्देश दिये। आक्सीजन सप्लाई लाइन चेक करने पर सहीं पायी गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हास्पिटल परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व कोविड गाइड लाइन के नियमों का पालन किया जाय। 

कोई टिप्पणी नहीं