ब्रेकिंग न्यूज

रेलवे की साइट हैक कर टिकट निकालकर महंगे दामों में बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार


अमेठी जिले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक बाजार में रेलवे पुलिस की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर दिया। रेलवे की विजिलेंस टीम ने रेलवे साइट को हैक कर टिकट बनाने वाले आरोपी दुकान संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिया है़। इस तरह जिले में अवैध रुप से टिकट बनाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई से प्राइवेट टिकट बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र की ग्राम सभा किशनी से जुड़ा है़। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की विजिलेंस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की स्थानीय बाजार में आसिफ नाम का युवक अपनी दुकान से रेलवे की साइट हैक कर ट्रेनों का टिकट बुक कर अवैध कमाई कर रहा है़। रेलवे विजिलेंस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि किशनी में रेल टिकट का कारोबार कर रहे आसिफ के पास कोई लाइसेंस तक नही है़। वो अवैध ढंग से टिकट का गोरख धंधा कर रहा है़। इस पर बुधवार दोपहर को लग्जरी गाड़ी से विजिलेंस की एक टीम बाजार शुकुल थाने पहुंची। वहां से स्थानीय थाने की पुलिस को लेकर विजिलेंस की टीम किशनी गांव पहुंची और आरोपी आसिफ की दुकान पर छापा मारा। सिविल ड्रेस में पहुंचे विजिलेंस अधिकारियों को देखकर जब तक आसिफ कुछ समझ पाता तब टीम ने उसे दबोच लिया। अब टीम के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के पीआरओ ने छापेमारी की पुष्टि किया है़।

कोई टिप्पणी नहीं