लखनऊ उन्नाव जिले में एक होमगार्ड अपनी दो बेटियों के साथ सालभर से यौन शोषण कर रहा था। मामले की जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई तो उसने कोतवाली पहुंच कर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों बेटियों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।पति व पत्नी दोनों होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। पीड़ित पत्नी अपनी दो बेटियां को लेकर बुधवार दोपहर शहर कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी कि उसका होमगार्ड पति इक्कीस वर्षीय बड़ी बेटी का एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। उसके ड्यूटी पर चले जाने के बाद पति 17 वर्षीय छोटी बेटी से भी लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। बेटियों ने मां को जानकारी दी तो खुलासा हुआ।शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि महिला होमगार्ड की शिकायत पर होमगार्ड पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और बेटियों को महिला पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया जा रहा है।
दो बेटियों का रेप कर रहा था होमगार्ड,पत्नी ने दर्ज कराया केस
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
9/02/2021 11:05:00 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं