ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज  मंगलवार के अपरान्ह में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि ऋण वितरण हेतु लंबित पत्रावलियों को शीघ्र ही ऋण वितरित किये जाने तथा विभिन्न योजनाएं से जनपद के अधिकाधिक लोगों को लाभांवित किये जायें। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा तल्ख लहजे में अधिकारियों/बैंकर्स को लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।  डीएम/अध्यक्ष द्वारा जनपद के बैंक शाखाओं में स्थित आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान बड़ौदा यूपी बैंक शाखा कूरेभार द्वारा सर्वाधिक आधार नामांकन/अद्यतन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इण्डियन बैंक शाखा दरियापुर द्वारा सबसे कम मात्र 18 आधार बनाने एवं यूकों बैंक द्वारा एक भी आधार नहीं बनाने को गम्भीरता से लिया। उक्त बैंको को आधार केन्द्र सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया। डीएम/अध्यक्ष द्वारा पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम ऋण रूपये 10 हजार का भुगतान कर चुके लोगों को द्वितीय ऋण रूपये 20 हजार वितरित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) योजनान्तर्गत बड़ौदा यू0पी0 बैंक में सीसीएल हेतु प्रेषित 2178  आवेदन के सापेक्ष मात्र 64 आवेदन स्वीकृत एवं 1503 वापस प्रेषित होने तथा सेन्ट्रल बैंक आँफ इण्डिया में 99 प्रेषित आवेदन के सापेक्ष सभी लंबित होने को गंभीरता से लिया और निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से एनआरएलएम अन्तर्गत सीसीएल की कार्यवाही इसी माह पूर्ण करवाई जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP-DIC, KVIB, KVIC) , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत प्रगति काफी कम होने पर अध्यक्ष द्वारा चिंता व्यक्त की गयी। बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंकों के नियमों के विपरीत होकर पत्रावलियों को वापस किये जाने तथा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में कोई सहयोग न किये जाने के दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप कृषि निदेशक, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, अभिनव द्विवेदी, अग्रणी जिला अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक अक्षय सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक आर0पी0 अरोड़ा, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक मिताली जैन, इण्डियन बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम0के0 वर्मा सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं