ब्रेकिंग न्यूज

चौकी इंचार्ज परिजन से मांग रहा था कफन का पैसा,रुदौली विधायक ने चौकी इंचार्ज को फटकारा


पिता-पुत्र की ढही से दीवार मौत पर विधायक ने तैयार कराई नौ लाख के मुआवजे की फाइल

लखनऊ रुदौली विधायक रामचंद्र यादव तब खाकी पर बिफर पड़े, जब एक गांव में बारिश में ढही दीवार के मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और स्थानीय चौकी इंचार्ज परिवार वालों से ही कफन का पैसा मांगने लगा। इसी बात विधायक ने दिलावलपुर चौकी इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाई। असल में गुरुवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बसायगपुर में दीवार गिरने से अरविन्द कुमार यादव व उनके बेटे मिथिलेश कुमार यादव मौत हो गई थी। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसील व पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया। पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही थी। तभी चौकी इंचार्ज कफन का पैसा मृतक के परिजन से मांग बैठा। साथ ही शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था परिजन से करने को बोल पड़ा। इसी बात पर विधायक खफा हो गए। फिर विधायक ने स्वयं कफन मंगवाया और शव ले जाने के लिए पिकप की भी व्यवस्था कराई। तहसील प्रशासन को निर्देश देकर दैवीय आपदा के तहत मृतक आश्रित परिवार के भरण-पोषण के लिए नौ लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कराने की फाइल तैयार कराई है।

कोई टिप्पणी नहीं