ब्रेकिंग न्यूज

उधारी रुपया की मांग से प्रताणित युवक ने आत्म हत्या कर जान दी,दो अभियुक्त गिरफ्तार


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चौधरी के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रकाश में आये मुल्जिमान मे से दो अभियुक्तगण 1. राकेश पुत्र ज्ञान प्रकाश मोदनवाल निवासी ग्राम कस्बा कुड़वार थाना  2. राहुल सिंह पुत्र ग्रीष्म सिंह निवासी ग्राम सुदनापुर थाना गोसाईगंज को कस्बा कुड़वार स्थित गोमती नदी पुल के निकट नदी घाट पर जाने वाले सड़क मोड़ के पास समय 12.30 बजे पर गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त राकेश मोदनवाल व राहुल सिंह द्वारा अभियोग उपरोक्त की घटना में अपना जुर्म स्वीकार किया गया है । इस अभियोग के मृतक शुभम पुत्र हनुमान प्रसाद मोदनवाल निवासी ग्राम जामो थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा अभियुक्त राहुल कुमार सिंह आदि से कर्ज में लगभग 36000/- रूपये ले रखा था । जिसको अदा न करने पाने के कारण मृतक छिपा-छिपा घूम रहा था कि दिनांक 13.09.2021 को कस्बा कुड़वार स्थित सीताराम की आम की बगिया के पास मृतक शुभम की अपने साले राकेश कुमार पुत्र ज्ञान निवासी ग्राम कुड़वार   जिससे मतभेद चल रहा था तथा राहुल सिहं उपरोक्त एवं राहुल जायसवाल पुत्र पन्ना लाल जायसवाल निवासी सुदनापुर थाना गोसाईगंज  जिसका भी लगभग 16000/- रूपये मृतक शुभम उधार ले रखा था, से मुलाकात हो गयी । इस पर मृतक शुभम को लगा कि उपरोक्त लोग कही उधारी रूपयो के चक्कर में मुझे पकड़ न ले उक्त बाग के पास अपने हाथ मे लिये हुये .315 बोर के अवैध तमंचे से अपनी कनपटी में सटाकार आत्महत्या कर लिया था । किन्तु मृतक के पिता हनुमान प्रसाद द्वारा इस प्रकरण में मृतक शुभम के ससुर ज्ञान प्रकाश आदि के विरूद्ध दिनांक 14.09.2021 को थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त अन्तर्गत धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था । विवेचना से अभियोग में धारा 306 भा0द0वि0 के जुर्म का होना पाया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं