ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी,शहीद दिनेश के घर पहुंचकर व्यक्त किया शोक-संवेदना


अमेठी केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने तीन दिवसीय दौरे पर कल देर शाम अमेठी पहुंची। वो यहां पहुंचकर बगैर देर किए सबसे पहले बीएसएफ जवान शहीद दिनेश कसौधन के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची। उन्होंने शहीद की फोटो पर पुष्प अर्पित कर परिजनों को श्रद्धांजलि दी और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस बीच केंद्रीय मंत्री को अपने बीच पाकर शहीद की मां फक पड़ी जिन्हें स्मृति ने सीने से लगाकर ढाढस बंधाया।उल्लेखनीय है़ कि स्मृति ईरानी रात 9 बजे सैनिक स्कूल पहुंची और यहां होने वाली राष्टीय कुश्ती प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता रखी गई है़। इसके बाद वो एचएलए गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने लौट आई। सुबह वो कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करके 2 बजे गौरीगंज बीजेपी कार्यालय पर कार्यक्रम में शामिल होंगी।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रेणना से राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ और उत्थान सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अमेठी के गौरीगंज स्थित सैनिक मैदान पर 700 पहलवान जमा हुए हैं। उत्थान सेवा समिति के मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। स्मृति ईरानी के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता अमेठी में 17 से 19 सितंबर तक मनाया जाए। प्रतियोगिता में भारत के सभी प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले जितने पहलवान हैं वो भाग ले रहे। पुरुष महिला पहलवान मिलाकर लगभग 700 के भाग लेने की संभावना है़। सैनिक स्कूल गौरीगंज में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है़।उत्थान सेवा समिति के मैनेजर ने बताया कि इस आयोजन में गीता फोगाट बबिता फोगाट बजरंग पुनिया रवी दहिया एवं महिला पुरुष सहित नामी-गिरामी पहलवान लोगों का उत्साह वर्धन करेंगे। लगभग 700 पहलवान कुश्ती में प्रतिभाग करेंगे 100 ऑफिशियल भी रहेंगे। खास बात ये कि आखरी दिन उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या भी शामिल होंगे। इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, गिरीश चंद यादव, सुरेश पासी, अनिल राजभर, बलदेव सिंह ओलख, रामा शंकर पटेल, नीलकंठ तिवारी, रवींद्र जायसवाल और मोहसिन रजा भी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं