ब्रेकिंग न्यूज

सरकार ने दी नसीहत वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके लोग ही सामूहिक कार्यक्रमों में लें हिस्‍सा


नई दिल्ली सरकार ने एक बार फिर आम लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि कोरोना  की बढ़ते मामलों को देखते हुए सामूहिक समारोह  में जाने से बचना चाहिए और अगर बहुत जरूरी है तो इस तरह के समारोह में उन्‍हीं को भाग लेना चाहिए जो वैक्‍सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं।सरकार ने कहा कि त्‍योहारों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।एक पत्रकार सम्मेलन में सरकार की ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि देश में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम दिखाई दे रहे हों लेकिन भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।सरकार की ओर से बताया गया है कि साप्‍ताहिक पाजिटिविटी रेट में समग्र रूप से गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन हालात बहुत बेहतर दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 39 जिलों में 31 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में साप्ताहिक कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही जबकि 38 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच रही।

कोई टिप्पणी नहीं