ब्रेकिंग न्यूज

शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए गौतम बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ कर फेंका,पुलिस कर रही है जांच


सुलतानपुर जिले में रविवार रात को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के खुदौली गांव में अराजकतत्वों ने गौतमबुद्ध की प्रतिमा को तोड़कर फेंक दिया। सोमवार सुबह टूटी हुई प्रतिमा देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत करवाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।खुदौली गांव में कुछ लोगों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए रविवार रात गौतमबुद्ध की प्रतिमा तोड़ दी। अराजकतत्वों ने प्रतिमा को खंडित करके सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने टूटी हुई प्रतिमा देखी, तो वो आक्रोशित हो गए। मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना लम्भुआ क्षेत्र की घटना के सम्बंध में अवगत कराना है कि जन सहयोग से उक्त मूर्ति का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है तथा शरारती तत्व के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अनावरण हेतु टीम गठित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं