ब्रेकिंग न्यूज

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी


अमेठी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही रहे। जगदीशपुर सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के मौके पर स्मृति ने मंच से अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी को निशाने पर रखते हुए कहा कोविड की वैश्विक महामारी ने जब अमेठी के दरवाजे पर दस्तक दी तो यहां के वरिष्ठ नागरिक हैं जानते हैं अमेठी में ढंग का जिला का अस्पताल भी नही था। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि अमेठी के प्रशासन ने ये संकल्प लिया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के साथ समन्वय कर जो 70 साल में अमेठी में नही हो पाया वो व्यवस्था हम करके दिखाएंगे। मात्र एक महीने के अवधि में कोरोना की महामारी से लड़ने के लिए 650 बेड की व्यवस्था पूरे अमेठी में हमारे जिला प्रशासन ने करवाई। आज अगर किसी को अभिनंदन देना है़ तो मैं यहां के नागरिकों से निवेदन है़ कि यहां पर डीएम-सीएमओ और एसपी उपस्थित हैं, अमेठी के एक-एक कोरोना वारियर, एक-एक डॉक्टर और एक-एक अस्पताल में काम करने वाला व्यक्ति ने इस महामारी में अमेठी का संरक्षण किया। जब कोविड  की महामारी आई तो ये सत्य है़ अमेठी में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नही था। ऑक्सीजन का प्लांट नही होने पर भी जिला प्रशासन ने जिले को ऑक्सीजन की कमी नही होने दी। जगदीशपुर में ऑक्सीजन प्लांट प्लांट समर्पित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा बोइंग जानते हैं कौन सी कंपनी है़। जो विश्व भर में विमान बनाती है़। जिस जहाज में उड़कर जाते हैं वो जहाज बनाने वाली कंपनी है़ वो जहाज बनाने वाली कंपनी आसमान से उतर कर जगदीशपुर आई और उन्होंने प्लांट के लिए 80 लाख रुपए दान किए हैं। उनकी जो महिला अफसर हैं वो यहां एक कोने में खड़ी हैं। स्मृति ने कहा मैडम आप मंच पर आ जाओ। मैंने कहा हम दिखाए अमेठी की मेजबानी कैसे होती है़। हम एहसान फ़रामोश नही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं