ब्रेकिंग न्यूज

घर की कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत, अभी तक नहीं मिला सरकारी आवास


सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में आज सुबह घर में सो रहे 8 वर्षीय मासूम बच्चे के ऊपर कच्ची दीवार गिरने से मौके पर ही तत्काल मासूम बच्चे की मौत हो गई। जिससे गांव में कोहराम  मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के राम करन प्रजापति का कच्चा घर का दीवार अचानक आज सुबह करीब 5:30 बजे भर-भरा कर जमींदोज हो गया। मृतक के पिता रामकरन प्रजापति का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम होने के बावजूद सरकारी आवास नहीं मिला हुआ है जिसके चलते आज हमारे इकलौता बेटे अहम की मौत हो गई।  कुड़वार थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि आज रविवार सुबह करीब 5:30 घर के अंदर मृतक की मां नीशा (28),अहम प्रजापति (8),बहन जानकी सो रहे थे। जिसमें मां नीशा तथा बहन जानकी उठ कर घर के बाहर निकाल गई थी।अहम अकेला घर में प्रतिदिन की भांति आज भी सो रहा था कि अचानक मासूम के ऊपर अचानक कच्ची दीवार भर-भरा कर गिर गई। ग्रामीणों की मदद से मलवे में दबे अहम को बाहर निकाला गया परन्तु अधिक चोट लगने की वजह से  मौके पर ही मौत हो गई ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा जा रहा है। मासूम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं