ब्रेकिंग न्यूज

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने के अदालती निर्णय का सांसद मेनका संजय गांधी ने किया स्वागत*श


सुलतानपुर। तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी का असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया,श्रीमती गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे में आज शुक्रवार  को कुड़वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रैन बसेरा व अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगी।सांसद मेनका संजय गांधी ने शहर के नरायनपुर वार्ड में बलराम दूबे के आवास पर जाकर नवजात शिशु की बरही में शामिल होकर बच्चें को आशीर्वाद दिया।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने आवास पर पहुंचकर दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिएप्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद मेनका संजय गांधी ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है।श्रीमती गांधी ने कहा कि पशुओं के प्रति उच्च अदालत की संवेदनशीलता प्रशंसनीय है।इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकारें जिस दिन पशु वध रोकने में कामयाब हों जाएंगी, उसी दिन इस निर्णय की सार्थकता होगी।श्रीमती गांधी ने कहा कि इसके साथ-साथ सरकारों को ऊंट शेर चीता भालू हिरण के बध पर भी प्रतिबंध लगाना होगा। राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा सुल्तानपुर जनपद का नाम कुशभवनपुर किए जाने की संस्तुति पर सांसद मेनका ने आभार जताया है,उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों का संयुक्त प्रयास चल रहा था।जिसमें सफलता मिली है।सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि जिले के धार्मिक स्थल सीताकुंड,धोपाप व बिजेथुआ महावीरन को राम वन गमन पथ में जोड़े जाने के बाद शीघ्र ही इसे रामायण सर्किट में भी शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की संस्तुति का पत्र केंद्र सरकार को भेजा गया है जहां पर वह प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि रामायण सर्किट में जुड़ने के बाद इन धार्मिक स्थलों का तीव्र गति से विस्तार कर उनका सौन्दर्यकरण किया जाएगा।सांसद श्रीमती गांधी शुक्रवार को भाजपा द्वारा आयोजित आधे दर्जन से अधिक जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगी।आज सांसद का स्वागत करने वालों में पूर्व काशी क्षेत्र अध्यक्ष डा.एमपी सिंह,डा. सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे व करूणा शंकर द्विवेदी,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,महामंत्री विजय त्रिपाठी, शशिकान्त पांडे, कृपा शंकर मिश्रा, श्याम बहादुर पांडे,भाजपा नेता शशिभद्र सिंह,संदीप सिंह,राजेश पांडे ,राम अवध सिंह,अविनाश पटेल,मोहित सिंह, प्रदीप यादव, विवेक सिंह, शिवनारायण वर्मा , जय बाबू उपाध्याय,बृजेश वर्मा,सभाजीत पांडे,अरूण द्विवेदी, नन्दन चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा, फतेह बहादुर सिंह,उत्तम सिंह,महावीर श्रीवास्तव, बब्बू फाइटर, संतबख्श सिंह,सुमन कोरी, प्रशांत द्विवेदी, साकेत श्रीवास्तव, राधा मोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं