ब्रेकिंग न्यूज

महिला ने मोबाइल ऐप डाउन लोड किया तो उसके खाते से एक लाख रुपये साफ


लखनऊ अलका शर्मा ने जैसे ही एक मोबाइल ऐप डाउन लोड किया तो उसके खाते से एक लाख रुपये साफ हो गए। थाना साइबर पुलिस ने महिला की तहरीर देने के बाद काम शुरू कर दिया है।अब साइबर ठगों ने लोगों के बैंक खातों से रुपये ठगने का नया तरीका निकाला है।ठगों से बचाने के लिए सरकार, बैंक और विज्ञापन के माध्यम से लोगों को जागरूक करती रहती है। ऐसे में ज्यादातर लोग जागरूक भी हो चुके हैं। लेकिन अब साइबर ठग मोबाइल में एनी डेस्क रिमोट साफ्टवेयर नाम का ऐप डाउनलोड करा रहे और बैंक खातों से पैसा साफ कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सहारनपुर की लेबर कालोनी की महिला के साथ हुआ है। पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दी है।सदर बाजार की लेबर कॉलोनी की रहने वाली महिला अलका शर्मा ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया जो अपने को बैंक आफ बड़ौदा बैंक का अधिकारी बता रहा था। महिला का कहना है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनका खाता बैंक आफ बड़ोदा में है। फोन करने वाले ने बैंक से संबंधित अन्य बातें भी बताई। जिससे महिला को भी यकीन हो गया। उसने महिला से कहा कि उसका खाता सीज होने वाला है और जो पैसा उसके खाते पड़ा है। वह पूरा पैसा सरकार के पास चला जाएगा और पैसा नहीं मिलेगा।महिला को बातों में फंसाकर फोन करने वाले साइबर ठग ने महिला के फोन पर एक लिंक भेजा और एनी डेस्क रिमोट साफ्टवेयर के नाम से एक ऐप को डाउनलोड करा दिया। जिसके बाद महिला ने अपने 14 साल के बेटे से यह एप डाउनलोड करा लिया। ऐप डाउनलोड होते ही महिला के खाते से एक लाख रुपये साफ हो गए। साइबर सेल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं