बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान, पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत
लखनऊ बुधवार रात से लगातार हो रही बरसात अब मुसीबत बन रही है। लगातार बारिश के चलते एक कच्चे मकान का दीवार गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मरने वालों में पति, पत्नी और उनका एक मासूम बच्चा शामिल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को निकलवा कर अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया।मामला जौनपुर जिले के सराय खानी थाना सुजानगंज क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया जिसमें 5 लोगों के दबे होने की सूचना मिलने पर गांव वालों की मदद से सभी को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया गया।जिसमें भरत लाल जायसवाल (40)उनकी पत्नी गुलाबा देवी (36) और 9 साल की बच्ची साक्षी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इस हादसे में घायल रेखा जायसवाल (35) पत्नी अनिल जयसवाल व काजल (17) पुत्री लाल जी जयसवाल को सदर अस्पताल जौनपुर भेजा गया है। हादसे की जानकारी उपजिलाधिकारी मछलीशहर को भी दे दी गई है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं