ब्रेकिंग न्यूज

वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश "बजरंगी" के घर विहिप नेता मुकेश पर हमला

 

रिपोर्ट -योगेश यादव


कोतवाली नगर में पड़ी तहरीर, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

विपक्षी ने लगाया कट्टे के बल पर मारपीट का आरोप

सुल्तानपुर वरिष्ठ भाजपा नेता के घर विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मुकेश पर हुआ हमला। मारपीटमें संघठन मंत्री का चश्मा टूट गया ।घटना के अगले दिन मामला और गरमा गया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनीता पांडेय ने दी गई तहरीर में कहा है कि गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया था ।जिसमें अभिषेक तिवारी आदि ने हमला किया ।जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में कैद है।घटना की सूचना पर वरिष्ठ नेता के आवास पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंचकर सीसीटीवी का निरीक्षण भी किया ।वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी की पत्नी अनीता पांडे के मुताबिक बीते दिन दोपहर 2:00 बजे उनके आवास पर विश्व हिंदू परिषद की बैठक थी। जिसमें केंद्रीय महामंत्री मिलेंद्र पांडे, क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र पांडेय,संगठन मंत्री मुकेश ,विभाग संगठन मंत्री उमाकांत आदि सम्मिलित हुए थे।आरोप है कि बैठक उपरांत गाड़ी निकालने के विवाद को लेकर मोहल्ले के अभिषेक तिवारी ,अनुराग तिवारी सुतगढ़ श्रवण तिवारी ,अजय तिवारी पुत्र ओंकार नाथ तिवारी निवासी विनोबापुरी संगठित होकर आए और उन्होंने हमला बोल दिया ।मारपीट में संगठन मंत्री मुकेश का चश्मा भी टूट गया। श्रीमती पांडे ने कहा कि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के प्रति अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया ।उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य बताए जाते हैं। वहीं विपक्षी अभिषेक तिवारी पुत्र जयप्रकाश तिवारी के मुताबिक वह आज सुबह करीब 11:00 बजे पर्यावरण पार्क के पास गए थे कि तभी विपक्षी कट्टा लगाकर उन पर हमला बोल दिया ।हमले में वह चोटिल भी हुए हैं।दोनों ओर से तहरीर नगर कोतवाली में पड़ी है।खबर लिखे जाने तक मुकद्दमा नही दर्ज हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं