शराब पार्टी कर रहा जिला पंचायत सदस्य समेत 5 गिरफ्तार
लखनऊ प्रतापगढ़ में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पंचायत सदस्य अपराधियों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए। जिला पंचायत सदस्य पर अपराधियों पर संरक्षण देने का आरोप है।रविवार को पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य प्रकाश विश्वास नागर को गिरफ्तार कर लिया। वह लालगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य है। बताया जा रहा है कि उन पर अपराधियो को संरक्षण देने और लग्जरी कार मुहैया कराने के आरोप है। वह अपराधियों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। तभी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं