ब्रेकिंग न्यूज

घर-घर जाकर 250 रुपए लेकर कोरोना का टीका लगा रहे सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी गिरफ्तार

 


लखनऊ ग्रेटर नोएडा में सरकारी अस्पताल के कर्मचारी घर-घर जाकर 250 रुपए लेकर कोरोना का टीका लगा रहे थे। सोमवार को पुलिस ने गाजियाबाद सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। नर्स फरार है वही कर्मचारियों को वैक्सीनेशन ड्राइव के बाद बची हुई वॉयल को उपलब्ध कराती थी।थाना ईकोटेक पुलिस को आज सूचना मिली कि ग्राम चोड़ा चौगानपुर में दो युवक आए हुए हैं जो मजदूरों के घर-घर जा रहे हैं। उनसे ढाई-ढाई सौ रुपए लेकर कोरोना वैक्सीन लगा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने पहले इसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारियों से की। फिर यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया। सोमवार को पुलिस ने गांव पहुंचकर अवैध तरीके से टीकाकरण कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में कर्मचारी हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अस्पताल की एक नर्स उन्हें यह वॉयल उपलब्ध कराती थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार अस्पताल में चलने वाली वैक्सीनेशन ड्राइव के बाद वैक्सीन की कुछ वॉयल बच जाती थीं। इन्हें यह नर्स बाहर निकाल देती थी। पुलिस अब नर्स को भी तलाश कर रही है। इस मामले में थाना ईकोटेक-तीन में आईपीसी की धारा-420, 409, 120बी, 34, 15 इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं