ब्रेकिंग न्यूज

सांसद का तीन दिवसीय दौरा 2 सितम्बर से,एक दर्जन गांवो में करेंगी जनसंवाद


सुलतानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर  मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे 2 सितम्बर गुरूवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी का 2 सितम्बर को 4:00 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा।तत्पश्चात शहर के वार्ड नरायनपुर में बलराम दूबे के यहाँ आयोजित रामचरित मानस पाठ एवं बरही भोज में 4:30 बजे शामिल होगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित संदीप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम करेगी।सांसद श्रीमती गांधी 3 एवं 4 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से 9  बजे तक शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी 3 सितम्बर को ग्राम गोड़वा में प्रातः10:00 बजे, ग्राम कुम्हाई, कुड़वार में 10:30 बजे पार्टी द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से सीधे रूबरू होंगी।श्रीमती गांधी 11:00 बजे कुड़वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्रा के साथ नवनिर्मित रैन बसेरा एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी धनपतगंज ब्लाक के ग्राम नौगवांतीर में 12:00 बजे,ग्राम  एकलखी में 12:45 बजे, ग्राम सेवकरी में 1:15 बजे, ग्राम भरथी सरैया में नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण 1:45 बजे, ग्राम मझौवा में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व जनसंवाद 2:15 बजे,ग्राम टीकर में 2:45 बजे जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी अपराह्न 3:30 बजे शिव प्रसाद पाठक के आवास पूरे पाठक का पुरवा,सरैया मझौवा में शोकसंवेदना प्रकट करेंगी।4:00 बजे ग्राम लोकेपुर में जनसंवाद , 4:30 बजे ग्राम मनीपुर पटना में रमा शंकर तिवारी के आवास पर तथा 5:00 बजे शहर के सिविल लाइंस स्थिति वेद प्रकाश उपाध्याय चैम्पियन के आवास पर जाकर शोकसंवेदना प्रकट करेंगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर में रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी शनिवार 4 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे कार्यालय बेसिक शिक्षा विभाग, सुलतानपुर के नवनिर्मित भवन, निकट डायट विवेकनगर का  लोकार्पण करेंगी।पूर्वाह्न 11:30 बजे लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के पूज्य पिता के स्वर्गवास होने पर उनके पैतृक आवास सूर्यभान पट्टी में शोकसंवेदना व्यक्त करने जायेंगी। तत्पश्चात श्रीमती गांधी अपराह्न 12:30 बजे सकरसी एवं 1:00 बजे ग्राम सकवा में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चात 2:30 बजे आगरा एक्सप्रेस - वे होते हुए 14 अशोक रोड, नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्रा,पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे, श्याम बहादुर पांडे, राजेश पांडे, उत्तम सिंह आदि ने सांसद श्रीमती गांधी के संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रुप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं