ब्रेकिंग न्यूज

10और 12 में अंक सुधार के लिए आए 79000 ये अधिक आवेदन


प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में अंक सुधार के लिए कुल 79,286 आवेदन मिले हैं। जिसमें से 37931 आवेदन हाई स्कूल और 41355 इंटर मीडिएट के लिए हैं।यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया था।जिसके बाद रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों से अंक सुधार के लिए 27 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। वहीं, 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इन आवेदनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था। बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी दी है। अंक सुधार के लिए विद हेल्ड श्रेणी, सामान्य, बिना अंक के प्रोन्नत, अनुपस्थित श्रेणी व कम अंक प्राप्त करने वाले आदि सभी श्रेणी के छात्र आवेदन कर सकते थे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी। यूपी बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के मूल्यांकन से प्राप्त अंकों को ही अंतिम माना जाएगा। 31 जुलाई को घोषित परिणाम अमान्य हो जाएंगे।अंक सुधार परीक्षा दो घंटे की होगी। ऐसा छात्रों की सुविधा के लिए किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं