इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल,UP में अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अगस्त में उत्तर प्रदेश में स्कूल खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही आज से उत्तराखंड, पंजाब, उत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं। अभी तक ज्यादातर राज्यों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी थीं, लेकिन संक्रमण घटने के कारण राज्यों ने स्कूल खोलने का कदम उठाया है। हाल में जारी हुए राष्ट्रीय सिरोलॉजी सर्वे के आंकड़ों के आधार पर विशेषज्ञ मान रहे हैं कि फिलहाल बच्चे सुरक्षित हैं। हालांकि किसी भी राज्य में छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। घर से पढ़ाई में ज्यादा सहज छात्र ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकेंगे। इन राज्यों में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।उत्तराखंड में छठी से ऊपर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक और मेडिकल कॉलेज आज दो अगस्त से खुलेंगे।छत्तीसगढ़ में आज दो अगस्त से कक्षा दस और 12वीं के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अभी कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाई जानी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं