ब्रेकिंग न्यूज

शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती से रेप,गर्भवती हुई तो धर्म बदल कर शादी करने का दबाव


अमेठी।जिले मे मुस्लिम समुदाय के एक युवक पर शादी का झांसा देकर नाबालिग दलित लड़की से महीनों रेप करने का आरोप लगा है। युवती  जब गर्भवती हो गई तो उक्त युवक धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा है। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता का पिता अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है। उसने पुलिस में शिकायत किया कि दो दिन पूर्व वो जब अहमदाबाद से घर लौटा तो उसे खबर हुई कि गांव का रहने वाला नौशाद पुत्र इस्लाम ने मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। इससे मेरी बेटी गर्भवती हो गई। जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो नौशाद ने धर्म बदलने का दबाव डाला। यही नही पीड़िता के पिता का आरोप ये भी है कि नौशाद और उसका पिता घर पर आकर गर्भपात कराने का दबाव बना रहे। इसको लेकर जब हमने डायल 112 को बुलाया तो भरे मजमें में मेरी बेटी ने कहा कि मेरे पेट में बच्चा है जो नौशाद का है। लेकिन अब आरोपित बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।इस संबंध में जामो थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक बताया ने कि थानाक्षेत्र जामो में दुष्कर्म की घटना के संबन्ध में थाना जामो पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं