विंध्याचल पहुंचे अमित शाह ने विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास किया
लखनऊ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर है ।गृहमंत्री अमित शाह विंध्याचल पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास किया। पूजन-अर्चन के बाद शाह ने मंत्रोच्चार के बीच कॉरिडोर की नींव रखी। थोड़ी देर में वह 296 मीटर लंबे रोप-वे का उद्घाटन करेंगे। इसी रोप-वे से वह माता मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन को जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद हैं। अमित शाह और सीएम योगी के दौरे को देखते हुए मिर्जापुर में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता की गई है। भारी वाहनों का प्रवेश मिर्जापुर में बंद है। उनके लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मियों को लगाया है, जबकि एटीएस के जवान और डॉग स्क्वॉयड भी जगह-जगह मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं