ब्रेकिंग न्यूज

पांच अगस्त को मनेगा कवि प्रदीप का अमृत महोत्सव


प्रमुख साहित्यकारों की उपस्थिति में भेंट किया जायेगा 500 पेज का अभिनंदन ग्रंथ

सुलतानपुर । जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार लोकभूषण डॉ.आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' के पचहत्तर वर्ष पूर्ण होने पर पांच अगस्त को अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।  यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  साहित्य की विभिन्न विधाओं में सौ से अधिक कृतियों के रचयिता डॉ आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' अवधी व लोकसाहित्य के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार हैं । इनके छिहत्तरवें जन्मदिन पर पांच अगस्त को  क्षत्रिय भवन सभागार में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है । दो सत्रों में चलने वाले इस समारोह में देश भर के अनेक प्रमुख साहित्यकार भाग लेंगे । अमृत महोत्सव के अध्यक्ष मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राम जी तिवारी तथा मुख्य अतिथि हिन्दुस्तानी एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह होंगे । समारोह का संचालन आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु करेंगे । इस अवसर पर कवि प्रदीप को 'प्रदीप प्रभास' नामक पांच सौ पृष्ठों का अभिनंदन ग्रंथ समर्पित किया जायेगा । उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर गोष्ठी होगी और आमंत्रित साहित्यकारों का सम्मान किया जायेगा । महोत्सव के मीडिया प्रभारी व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने बताया कि डॉ.आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' सुलतानपुर के गौरव हैं। यह इकलौते साहित्यकार हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने विभिन्न वर्षों में सात सम्मान प्रदान किये हैं । हिन्दुस्तानी एकेडमी द्वारा अवधी विधा में दिया जाने वाला पहला बनादास सम्मान भी डॉ.प्रदीप को दिया जा चुका है । प्रदेश के राज्यपाल द्वारा राज्य अध्यापक सम्मान प्राप्त कर चुके  आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' की हीरक जयंती को महोत्सव के रूप में मनाना उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित करना है ।

कोई टिप्पणी नहीं