ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस की मुठभेड़ में पकड़ा गया लुटेरा,मुठभेड़ के दौरान दरोगा और लुटेरे के पैर में लगी गोली


अमेठी जिले में बीती रात स्वॉट टीम और शिवरतनगंज पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाश के मध्य मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान इंहौना चौकी इंचार्ज के पैर में गोली लगी है़। वहीं पुलिस टीम के जवाबी हमले में बदमाश के भी पैर में गोली लगी और पुलिस टीम नें उसे घेरकर पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया बदमाश हाल ही में हुई लूट की वारदात में वांछित था। ASP विनोद कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वॉट टीम को जानकारी मिली थी कि एक लुटेरा जिले के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत इंहौना चौकी क्षेत्र में पहुंचा है़। सूचना पर तत्काल स्वॉट टीम और शिवरतनगंज थाने की पुलिस व इंहौना चौकी इंचार्ज एक्शन में आ गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके लुटेरे को शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सरैया सरायपुर के पास पकड़ने की कोशिश किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें इंहौना चौकी इंचार्ज घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग किया जिसमें लुटेरा घायल हुआ और फिर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए लुटेरे की पहचान अभिनाष गौतम के रुप में हुई है़। पांच दिन पूर्व आरोपी ने थाना क्षेत्र के खारा निवासी विवेक मिश्र पुत्र महादेव प्रसाद जो की अहोरवा भवानी कस्बे में स्पेयर पा‌र्ट्स का व्यवसाय करता है़ वो गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी की। इसके बाद उसने घर जाकर अपने भाई को आठ हजार रुपये दे दिया था। शेष 32 हजार रुपये लेकर वह अपने प्रतिष्ठान पर आ रहा था कि खारा-अहोरवा भवानी मार्ग पर पूरे लच्छन माइनर पुलिया के पास पहले से खड़े बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे रोककर तमंचे के बल पर 32 हजार रुपये छीन लिया। डरा सहमा व्यवसायी कुछ समझ पाता इससे पहले लुटेरे उसके दाहिने पैर में गोली मारकर भाग निकले थे।

कोई टिप्पणी नहीं