ब्रेकिंग न्यूज

ईनामी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी


लखनऊ साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है। यह लोग अब मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति और ऑनलाइन शॉपिंग के ईनामी कूपन के नाम पर लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं। जिन्हें ईनाम का झांसा देकर फोन करने को कहते हैं। ताकि लोग इनाम के झांसे में आसानी से उनके जाल में फंस जाए। उसके बाद इनाम का पैसा ट्रांसफर करने लिए एकाउंट नंबर की डिटेल मांगतें है और फिर पूरा पैसा निकाल लेते हैं। लखनऊ में कुछ लोगों को ठगों ने घर के पते पर भी इनामी योजना का पत्र भेजा है।ASP साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि साइबर ठग ने अब मोबाइल कॉल, मैसेज के साथ ही डाक से नामचीन कंपनी के नाम पर इनामी योजना चलाकर लोगों को फंसा रहे हैं। इसके लिए लोगों को मोबाइल पर आडियो मैसेज और घरों में डाक के माध्यम से चिट्ठी भेज रहे हैं। पिछले दिनों ऐसे पांच-छह मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर लोगों को सजग रहने को कहा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं