ब्रेकिंग न्यूज

सोशल मीडिया के जरिए अवैध असलहा बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 अन्तर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। 6 तस्कर एक अर्द्धनिर्मित मकान में थे। मुखबिर सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंच गई। जिसके देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया जबकि 3 अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले है। यह लोग फेसबुक और व्हाट्सएप सोशल मीडिया के जरिए के  अवैध असलहा बेचते थे। इनका यह कारोबार अंतर्जनपदीय है।पुलिस अधीक्षक  डॉ. विपिन मिश्रा के निर्देश पर पुलिस जिले में शातिर अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रही है। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध असलहों के तस्कर गांव जैतपुर भिटार से बरुआ दक्षिण तिराहे के पास अर्द्धनिर्मित मकान में मौजूद हैं। पुलिस ने जब उन्हें घेरकर पकड़ना चाहा तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया और तीन तस्करों को पकड़ लिया जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला ने  बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान वीरु सरोज, मोहम्मद आरिफ उर्फ डब्लू और जयसिंह के रुप में हुई है। इनके पास से तीन अवैध असलहा बरामद हुआ है। पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों का अन्तर्जनपदीय अवैध शस्त्रों के सप्लाई का गैंग है। इस गैंग मे प्रतापगढ़ आदि जनपदों के लोग सम्मिलित हैं। प्रतापगढ़ के कुछ असलहा तस्कर रात में इस मकान मे आए थे। हम लोग असलहो की जांच परख कर ही रहे थे कि पुलिस ने आकर पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं