ब्रेकिंग न्यूज

ड्यूटी स्टाफ मोबाइल पर बिजी था, वॉर्मर मशीन पर रखे बच्चे की जलकर मौत


लखनऊ जिला अस्पताल में सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट  में एक नवजात शिशु वॉर्मर मशीन के हीटिंग पैड पर जिंदा जल गया। बच्चे का शरीर नीला पड़ गया था। वॉर्मर इतना गर्म हो गया था कि बच्चे के सीने से पेट तक की चमड़ी बुरी तरह झुलस गई। उसके शरीर से धुआं निकलने लगा।अस्पताल के स्टाफ ने जब यह देखा तो उसके हाथ-पांव फूल गए। फौरन डॉक्टर्स को सूचना दी । सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट ड्यूटी डॉक्टर्स वार्ड में पहुंचे, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मामला कौशांबी जिले के जिला अस्पताल का है। घटना से गुस्साए बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मंझनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया तब वे शांत हुए। परिजन का आरोप है कि सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट वार्ड का स्टाफ मोबाइल पर बिजी था। उन्होंने बच्चे पर ध्यान ही नहीं दिया।इंस्पेक्टर ने बताया कि नवजात के पिता जुनैद अहमद की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। उधर CMS ने भी कहा है कि जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं