ब्रेकिंग न्यूज

स्त्रियों की सुरक्षा समाज का दायित्व - डॉ.एम.पी.सिंह


सुलतानपुर महिला की मजबूती के बिना स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता । स्त्रियां हमारे समाज की आधी आबादी हैं । इनकी सुरक्षा सबका दायित्व है।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने कहीं । वे महाविद्यालय में  मिशन शक्ति महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.निशा सिंह ने कहा कि सरकार के मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रमों से महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान में वृद्धि होती है । संगोष्ठी का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार ने किया । इस अवसर पर डॉ.नीतू सिंह , डॉ.शैलेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ.रंजना पटेल , डॉ.महमूद आलम , सत्यप्रकाश श्रीवास्तव , आलोक कुमार ,डॉ.विभा सिंह , डॉ.वीणा सिंह व ज्योति सक्सेना सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं