प्रेमिका की खातिर बने लुटेरे
लखनऊ पुलिस ने महिलाओं से लूट करने वाले गैंग के 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई चेन बरामद की गई है। यह गिरोह मेरठ के कंकरखेड़ा, दिल्ली रोड, परतापुर, क्षेत्र में महिलाओं से चेन व कुंडल लूट की घटना को अंजाम देता था। क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी ने मंगलवार रात घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई दिन से लगातार सूचना मिल रही थी कि बाइक सवार गिरोह शहर में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस संबंध में सभी मुख्य पॉइंट पर पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो संदिग्ध बाइक सवार हैं, उन पर विशेष नजर रखी जाए। मंगलवार को लालू सिंह पुत्र जगवीर सिंह निवासी शाहजहांपुर ने सूचना दी थी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने मेरा मोबाइल लूट लिया। बदमाश कान की बाली भी छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी ने ब्रह्मपुरी पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया। मंगलवार रात पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित ब्रह्मपुरी तिराहे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि 11 जुलाई को दिल्ली रोड के पास एक महिला से चेन छीनी थी। महिला सुशीला ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 15 जुलाई को भी इन लुटेरों ने मोदीनगर में महिला से कुंडल लूट लिए थे। महिलाओं का पीछा करके 10 सैकेंड में यह चेन झपट लेते थे। बाइक पर फर्जी नंम्बर प्लेट लगी थी।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी शंकर इस गैंग का सरगना है। शंकर की एक प्रेमिका है और प्रेमिका को खर्चे के लिए शंकर 3000 रुपये महीने के हिसाब से देता था। प्रेमिका की खातिर वह अपने साथी फिरोज व अरमान के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। फिरोज व अरमान भी प्रेमिकाओं पर ही खर्च करते थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ लूट के 14 मुकदमे दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं