ब्रेकिंग न्यूज

सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की मौत


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मऊ सीट से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। युवती और उसके साथी सत्यम प्रकाश राय ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्यम की तीन दिन पहले मौत हो गई थी और अब युवती ने भी दम तोड़ दिया।युवती के साथ आग लगाने वाला सत्यम ही इस मामले में मुख्य गवाह था। पीड़ित और उसके साथी ने आग लगाने से पहले वीडियो वायरल किया था। इसमें दोनों ने कहा था कि वे सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद बुरी तरह से निराश हो चुके हैं। सांसद अतुल राय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्हें खूब प्रताड़ित किया। पुलिस और जजों की मिलीभगत से उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से वह और उसके साथ हुई घटना का गवाह आत्मदाह के लिए मजबूर हुए हैं।रेप पीड़िता और उसके गवाह के आत्मदाह प्रकरण की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में पुलिस महानिदेशक डॉ. आरके विश्वकर्मा और नीरा रावत शामिल हैं। जांच के क्रम में समिति ने सबसे पहले 23 अगस्त को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। इसके बाद बारी-बारी से सभी पुलिस अफसर जांच समिति के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे। बयान दर्ज करने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी।रेप पीड़िता बलिया जिले की रहने वाली और वाराणसी में एक कॉलेज की पूर्व छात्रा थी। उसने 1 मई 2019 को लंका थाने में बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप समेत अन्य आरोपों का मामला दर्ज कराया था। अतुल राय बीते सवा 2 साल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं