फेसबुक लाइव कर कहा,यारो प्रेम छोड़ो कॅरियर देखो
नई दिल्ली पटना शहर में बाललीला गुरुद्वारा के पास डेरा गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के कमरे में रविवार देर रात उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय परमजीत सिंह शामली ने पंखे से झूल खुदकुशी कर ली। उससे पहले उसने फेसबुक पर वीडियो लाइव किया है। चौक थाना पुलिस ने परिवार को सूचना दी है। रविवार को दिन में 11 बजे लगभग 25 वर्षीय परमजीत सिंह शामली आया था।रजिस्टर में उसने घर का पता उत्तर प्रदेश, का कादरगढ़ नीलाशी बताया है। उसने यहां बताया कि सोमवार सुबह निकलना है। युवक को डबल बेड वाला कमरा संख्या 107 आंवटित किया।पुलिस को आशंका है कि कुछ देर बाद उसने कमरे में लगे पंखा में सिरोपा का फंदा लगाकर झूल गया। पुलिस ने जब दूसरी चाबी से कमरा खोलना चाहा तो अंदर से कमरा बंद मिला। इसके बाद किवाड़ पर हथौड़ा मारकर कमरा खोला तो युवक झूलता मिला। वहीं दूसरी ओर एक कुर्सी पर युवक का काला रंग का बैग रखा था। पीछे एक बेड पर तकिया के पास पर्स चाबी रिंग तथा चश्मा पड़ा था। वहीं दूसरे बेड के तकिया पर मोबाइल था जिससे युवक ने फेसबुक लाइव किया था।मैं इस दुनिया में किसी से नहीं हारा। बस एक ही चीज मेरे अपने प्यार ने हरा दिया। प्यार करता था उससे। वह भी प्यार करती थी। घरवालों को पता था। अचानक मेरी गलती से कुछ दूरी हो गई। फिर भी छह महीने तक बातचीत चलती रही। फिर 19 नवंबर को उसने मना कर दिया बात करने से। मुझे लगा कि कुछ दिन में ठीक हो जाएगा। लेकिन, वह मुझसे बात नहीं करती रही। दिन-रात कॉल करता रहा। हर पांच मिनट बाद दिन-रात कॉल करता था। 1 जनवरी को मिलने गया, नहीं मिलने दिया। पता चला कि पटना साहिब गुरुद्वारा आई है मेरी सिमरन। उससे मिलना चाहता था। उसका चेहरा देखना चाहता था। यहां उससे मिलने आया तो उसने मुड़कर भी नहीं देखा। उसने गुरुविंदर वीरजी से कह दिया कि मुझसे कोई बात नहीं करना चाहती। कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती अब मैं जा रहा हूं। जाते-जाते यह कह जा रहा हूं कि जो लोग कहते हैं न कि प्यार ही सबकुछ होता। यह गलत है। बस, मैं जाने से पहले यह कहकर जाता हूं अपना कॅरियर बना लो। प्यार जितना सच्चा हो, सब छोड़ कर जाते हैं। यह भ्रम मत पालना कि मेरी वाली नहीं छोड़ेगी। मरना-जीना परमात्मा के हाथ में है। समझ लेना कि मेरी जिंदगी इतनी ही थी।अपनी सिमरन को कहकर जा रहा हूं कि अपना हमेशा ख्याल रखना। बड़े लोगों के साथ उठना-बैठना शुरू हो गया है। खूब आगे जाओगी। घर बसा लेना। मेरे अपने प्यार ने मुझे हरा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं