पत्नी के जेल भिजवाने की धमकी पर,पति ने खाया जहर
लखनऊ युवक ने दहेज उत्पीड़न में जेल जाने के डर से जहर खाकर जान दे दी। जब उसकी पत्नी पारिवारिक विवाद के बाद पुलिस से शिकायत कर जेल भेजने की धमकी दी। फिर घर से थाने जाने के लिए निकल गई। युवक ने घर में कीटनाशक पीने के बाद थाने वाले रास्ते पर पत्नी को रोकने की कोशिश की। इसी बीच वह सड़क पर ही गश खाकर गिर गया। परिजन अनहोनी की आशंका पर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामला लखनऊ जिले के निगोहा थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि भैरमपुर गांव के अंकित सोनी (30) ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया है। जांच में सामने आया कि अंकित सोनी का पत्नी अंकिता से घरेलू कलह के चलते झगड़ा व मारपीट हुई थी। कहासुनी के दौरान उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही और थाने के लिए निकल ली। इसीबीच अंकित ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। पत्नी अंकिता के मुताबिक थाने आते वक्त पीछे से अंकित भी आ गया और रेलवे स्टेशन रोड के पास सड़क पर गिर गया। पूछने पर उसने कीटनाशक पीने की बात कही। मुंह से झाग निकलने पर मोहनलालगंज अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं