ब्रेकिंग न्यूज

सी.बी.एस.ई. के हाईस्कूल में भी सरस्वती विद्या मंदिर के अभिनय यादव को सर्वश्रेष्ठ अंक


सुलतानपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल परीक्षाफल घोषित कर दिया इण्टरमीडिएट के बाद जिले के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानगर के ही अभिनय यादव ने 98.8 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।  बहुप्रतीक्षित परीक्षाफल को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह रहा। शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर में 716 परीक्षार्थियों में सभी सफल घोषित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य  राम सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र अभिनय यादव को 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, अभिनय को गणित व संस्कृत में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके अलावा 8 परीक्षार्थियों का अंक 97 से ऊपर रहा, जिसमें अंशुल यादव 98.2, सुमित यादव 97.6, श्रद्धा श्रीवास्वत 97.6, अर्पित विक्रम प्रजापति 97.2, अर्जित तिवारी 97.2, अनुज सिंह 97, प्रियंक शर्मा 97 प्रतिशत अंक के साथ सफल हुए हैं। 14परीक्षार्थियों का प्रतिशत अंक 95 से अधिक है। घोषित होने के बाद विद्यालय में प्रबंध समिति की ओर से प्रबन्धक डाॅ. हरिदर्शन राम व प्रधानाचार्य राम सिंह, उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा, वरिष्ठ आचार्य महेंद्र कुमार तिवारी, गिरीश पाण्डेय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रवीन्द्र तिवारी, अजीत प्रताप सिंह, रवीन्द्र सिंह, धनन्जय पाण्डेय, विवेकानन्द यादव, विनय श्रीवास्तव, धीरेन्द्र त्रिगुनायत, कमलेश तिवारी, अनुज श्रीवास्तव, अनुराग द्विवेदी, सुरेश चन्द्र बरनवाल, रंजीत कुमार आदि ने छात्र छात्राओं को माला पहना मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दे। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबन्धक डाॅ. हरिदर्शन राम ने समिति की ओर से आचार्य परिवार व बच्चों को बधाई दी।टाॅपर अभिनय यादव ने बताया कि वह कम्प्यूटर साफ्टवेयर के क्षेत्र में इंजीनियर बनना चाहता है। इसके लिए वह अपनी पूरी ताकत के साथ तैयारी करेगा। आई.आई.टी. में जाना सपना है। इसका लक्ष्य अभी से ही लिया है। अपनी सफलता के पीछे उसने सभी गुरूजनों व माता  नीता यादव व पिता अभयराज यादव के सहयोग को श्रेय दिया। अभिनय ने लोगों को यह संदेश भी दिया कि लक्ष्य लेने पर कभी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। मैं भी सोचता था कि कोई टाॅपर कैसे बनता हैं, आज अपनी लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करने से सपना पूरा हो गया। अभिनय के पिता रेलवे विभाग में लोको पायलट हैं।

कोई टिप्पणी नहीं