ब्रेकिंग न्यूज

ऑपरेशन क्रैक के दौरान बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान दरोगा और बदमाश को लगी गोली


अमेठी जिले में पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक के दौरान हरदोई जिले के 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है़। पुलिस व बदमाश के दौरान हुई मुठभेड़ में दरोगा व बदमाश के पैर में गोली लगी है़। दोनों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है़। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज थाने की पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली की हरदोई जिले का इनामिया बदमाश जनपद में छिपा है़। आज रात को वह जिले से फरार होने की फिराक में है़ यदि तत्काल कार्रवाई की जाए तो बदमाश को पकड़ा जा सकता है़। इस सूचना पर यकीन करते हुए शिवरतनगंज पुलिस ने क्षेत्र में कॉम्बिंग करना शुरु कर दिया। स्थानीय थाने की पुलिस जब सर्च ऑपरेशन के दौरान थाना क्षेत्र के गंदानाला राजा फत्तेपुर के पास पहुंची तो पुलिस को आता देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला झोक दिया। जिसमें बदमाश की गोली दरोगा उपेंद्र सिंह को जा लगी। जवाब में पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में गोलियां दागी गई। पुलिस की ओर से चली गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर गया तब पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल अवस्था में दरोगा और बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में भर्ती कराया गया है़। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त अमेठी के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत दिलावलगढ़ निवासी इंसाद उर्फ इसात के रुप में हुई है़। पुलिस के अनुसार उस पर हरदोई के संडीला थाने में गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है़ जिसमें वो फरार चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं