ब्रेकिंग न्यूज

एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत रोपी गयी केला की खेती का डीएम ने किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत ग्राम अमिलिया सिकरा, विकास खण्ड जयसिंहपुर में कृषक अवधेश प्रताप सिंह तथा कन्हैयालाल सिंह के रोपित के केला की खेती का औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी को कृषक द्वारा बताया गया कि उद्यान विभाग द्वारा उसे अनुदान की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है। ग्राम अमिलिया सिकरा में 20 कृषकों द्वारा लगभग 10 हे0 में केला की खेती की जा रही है। जिलाधिकारी के पूंछने पर मौके पर उपस्थित उद्यान निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि केला के अतिरिक्त हाईब्रिड सब्जी, थईवान अमरूद, मशाला की खेती को जनपद में बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 का बजट प्राप्त होने पर कृषकों को अनुदान की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की धनराशि डी0बी0टी0 कर दी जायेगी। निरीक्षण के समय केला के कृषक सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अच्छेलाल, दीपक वर्मा, अरूण कुमार सिंह, नरेन्द्र बहादुर व बुद्धू आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं