ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में सरकार जल्द हटा सकती है वीकेंड लॉकडाउन


लखनऊ कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में लागू  वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो सकता है। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी होगा कोविड 19  कंट्रोल के बाद योगी सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया जा सकता है जिसके तहत अब प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन हटा लिया जाएगा। अब जबकि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से काबू में नजर आ रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि सरकार वीकेंड कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर सकती है।दरअसल सरकार के प्रयासों और बेहतर प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर लगभग दम तोड़ती नजर आ रही है। आंकड़े यह बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश अब कोरोना मुक्त होने की तरफ आगे बढ़ रहा है। सोमवार को 60 जिलों में कोरोना वायरस  का एक भी केस सामने नहीं आया था। जबकि इस दौरान 15 जनपदों में केवल इकाई संख्‍या में मरीजों की पुष्टि की गई थी।टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश ने बाकी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं