5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मनाएंगे अन्नोत्सव, 5 अगस्त की तिथि सबसे अहम
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 अगस्त को अन्न वितरण समारोह शुरू करेंगे। एक दिन में एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। आने वाले समय में 5 अगस्त का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा 5 अगस्त को प्रदेश में भव्य कार्यक्रम होगा। 5 अगस्त इसलिए क्योंकि हमारे देश के लिए इस डेट के कई मायने है। 5 अगस्त को ही हमारे जांबाज जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसी दिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य मंदिर का शिलान्यास किया था। 5 अगस्त की तिथि भारतीय इतिहास में आजादी के बाद से सबसे अहम है।
कोई टिप्पणी नहीं