ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में पोस्ट ऑफिस में 4200 पदों पर भर्ती

 


लखनऊ भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए  4,264 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन भर्तियों की खास बात यह है कि दसवीं पास ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इन पदों पर आवेदन 23 अगस्त से शुरू हो गए हैं।इच्छुकउम्मीदवार appost.in/gdsonline/home.aspx ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है। योग्यता: इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। दसवीं में उनके पास इंगलिश, मैथ्स और लोकल भाषा होना जरूरी है। स्थानीय भाषा की जानकारी होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन के लिए 23 अगस्त 2021 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए । कुछ वर्गों के लिए आयु में छूट भी है। 

कोई टिप्पणी नहीं