ब्रेकिंग न्यूज

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये ‘मिशन शक्ति फेज 3.0‘ कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ


सुलतानपुर।उ0प्र0 शासन द्वारा मिशन शक्ति फेज 3.0 के शुभारम्भ के क्रम में जनपद  में महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ  पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में  जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम 21 अगस्त, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक चलाया जायेगा।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को मिशन शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुूख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति के शुभराम्भ कार्यक्रम इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से कार्यक्रम का संजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0 पी0 वर्मा द्वारा मुख्य अतिथिओं का पुष्प देकर स्वागत किया गया एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।तत्पश्चात सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत व केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर काॅलेज द्वारा अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरुक करने हेतु ‘‘बेटियों से पहचान नारी सम्मान‘‘ थीम पर लघुनाटिका प्रस्तुत किया गया तथा रक्षा उत्सव मेगा इवेंट के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को राखी, मास्क वितरण किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिलाओं को मिशन शक्ति पुरस्कार से  जनप्रतिनिधिओं एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व सदस्य, राज्य महिला आयोग सुमन सिंह, मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उपस्थिति महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति सभी मातृ शक्तियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाये देते हुये वहाॅ पर उपस्थिति समस्त  जनपतिनिधियों को कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने के लिये धन्यवाद दिये और कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा द्वारा किया गया तथा उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी ।   इस अवसर पर विधायक कादीपुर राजेश गौतम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबिता जायसवाल, पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0 के0 भारती, उपायुक्त स्वतः रोजगार (रा0ग्रा0अ0मि0) जितेन्द्र मिश्रा,  जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, महिला शक्ति केन्द्र रुपाली सिंह, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई सीता सिंह, केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टाप सेन्टर एवं समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं