ब्रेकिंग न्यूज

2 रुपए के लिए महिला ने टेंपो चालक की चप्पल से धुनाई कर दी


लखनऊ बीच सड़क कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली थप्पड़ गर्ल के बाद अब चप्पलबाज महिला की रंगबाजी सामने आई है। टेढ़ी पुलिया चौराहे पर महज 2 रुपए के लिए एक महिला ने टेंपो चालक की चप्पल से धुनाई कर दी। मामला  लखनऊ के  विकासनगर थानाक्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे का है। यहां शनिवार रात इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे की तरफ से आई टेंपो से महिला जैसे ही उतरी ड्राइवर ने किराया मांगा। महिला ने 2 रुपया कम दिया तो चालक ने पैसे लेने से मना कर दिया। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया।महिला से विवाद होते देख राहगीर और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी जुट गए। पब्लिक महिला की तरफ से टेम्पो वाले को गालियां देने लगी। सह पाकर महिला भी फार्म में गई। पहले थप्पड़ फिर चप्पल उतारकर टेम्पो वाले को पीटने लगी। इस बीच वहां खड़े पुलिस वालों ने न तो महिला को रोका न ही सरेराह हुई मारपीट पर कोई कार्रवाई की।इंस्पेक्टर विकासनगर  का कहना है कि महिला और टेम्पो वाले का आपसी विवाद था। 2 रुपए के लिए दोनों मारपीट कर रहे थे तो इसमे पुलिस क्यों दखल दे। दोनों पक्ष चले गए। किसी ने थाने पर शिकायत नहीं की है। उनका कहना है कि जो लोग घटना की वीडियो बना रहे थे उन्हें ही बीच बचाव कर देना चाहिए था।

कोई टिप्पणी नहीं