ब्रेकिंग न्यूज

1 करोड़ की लूट में 7 गिरफ्तार,मास्टरमाइंड फरार


लखनऊ मथुरा में 10 दिन पहले हुई दिनदहाड़े बुलियन व्यापारी से 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लूट  का पुलिस ने खुलासा कर दिया है घटना में शामिल 4 बदमाशों सहित 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यही नहीं लूटी धनराशि में से 44 लाख 86 हजार रू. बरामद कर लिए हैं अपर पुलिस महानिदेशक आगरा राजीव कृष्ण ने फरार दो मुख्य अभियुक्तों में से एक अरविंद पर 1 लाख का इनाम घोषित किया हैइसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक ने इस ब्लाइंड लूट की घटना को खोलने पर मथुरा पुलिस को भी 1 लाख का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है 16 अगस्त को मथुरा में शहर कोतवाली इलाके में बाग बहादुर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर हुई लूट की वारदात का अपर पुलिस महानिदेशक आगरा  ने गुरुवार को खुलासा कर दियाबुलियन व्यापारी राजकुमार अग्रवाल के साले के लड़के अंकित बंसल के साथ 16 अगस्त को बदमाशों ने उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया जब वह अपने बहनोई का एक करोड़ पांच लाख रुपये  बैंक   में जमा कराने जा रहा था इस वारदात का पुलिस ने गुरुवार को दस दिन बाद खुलासा कर दियापुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि बदमाशों का मुखबिर कोमल है, जो कि सर्राफा बाजार में ही काम करता है उसी ने बदमाशों को व्यापारी द्वारा रकम ले जाने की सूचना दी इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से 25 दिन पहले से वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर ली थी इस दौरान बदमाशों ने दो बार रेकी भी कीअपर पुलिस महानिदेशक, आगरा राजीव कृष्ण ने बताया कि यह लूट की घटना में चांदी का काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रूपयों को बैंक में जमा करने की बदमाशों को सूचना दी गई थी उसका नाम कोमल पुत्र बनवारी निवासी- महादेव घाट, थाना सदर बाजार हैजिसे गिरफ्तार कर लिया गया है इसके पास से लूट के 50 हजार रुपये मिले हैंलूट की वारदात को अंजाम देने वालों में से पुलिस ने नितेश पुत्र गिर प्रसाद, तरुण चौधरी पुत्र अर्जुन, जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र हरिश्चंद, गिर प्रसाद पुत्र जसवंत सिंह, जगवीरी पत्नी गिर प्रसाद निवासी भवोकरा थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर, अजय पुत्र गोकुल सिंह निवासी कोलाहार नौहझील व मुखबिर कोमल पुत्र बनवारी निवासी महादेव घाट थाना सदर बाजार मथुरा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 44 लाख 86 हजार रुपये बरामद कर लिए हैंइस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से 7 को गिरफ़्तार करने के बाद पुलिस अब मास्टर माइंड अरविंद की तलाश में जुटी है पुलिस ने अरविंद के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया हैं इसके साथ ही पुलिस एक अन्य आरोपी को भी तलाश रही हैंगिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 17-17 लाख रुपये हम तीनों ने आपस में बांट लिए, शेष रकम नीतेश ले गयाबताया जाता है बदमाशों ने लूटी धनराशि में से काफी रकम अपने जीजा, पिता-माता आदि को बांट दिए अपर पुलिस महानिदेशक के अनुसार लुटेरों की पहचान बाजना कस्बा में अंजनी शोरूम पर लगे सीसीटीवी के फुटेज से हुईबदमाशों ने इस स्थान पर एक दुकान से 4 जिम बैग खरीदे थे।

कोई टिप्पणी नहीं