ब्रेकिंग न्यूज

संत तुलसीदास पी0जी0 कॉलेज कादीपुर ने जीता वन डिस्टिक वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड


सुलतानपुर।महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल आफ रूरल एजुकेशन, जो उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन है, के द्वारा पूरे देश में 400 संस्थानों को वन डिस्टिक वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड प्रदान किए जाते हैं।इस पुरस्कार के लिए जनपद  के संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर का चयन किया गया है। यहां पर जल संरक्षण के लिए तालाबों का निर्माण, उसमें प्राकृतिक वनस्पतियों श्वेत कमल आदि एवं वन्यजीवों के संरक्षण की व्यवस्था के अतिरिक्त, सोलर पैनल द्वारा विभिन्न संकाय को सुसज्जित करने व स्वच्छ वातावरण के लिए संस्थान को सम्मानित किया । सोमवार को संस्थान के प्राचार्य जितेंद्र मिश्रा जी को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक वी0पी0 सिंह तथा जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी की उपस्थिति में सम्मानित किया।आज अपरान्ह 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया ।जिसमें जनपद के 50 से अधिक महाविद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और जल, हरियाली, अनुपयोगी पदार्थों, सैनिटाइजेशन, उर्जा सदुपयोग तथा गोद लिए गए गांव की स्वच्छता आदि पर विचार व्यक्त किये। वर्कशॉप की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्राचार्य जितेंद्र मिश्र को संस्थान की उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य जितेंद्र मिश्र ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र तथा रूपये 5000/- की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसे संस्थान के परिसर को सुसज्जित करने के लिए खर्च किया जाएगा और यह पुरस्कार अन्य सभी विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत और पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं