एसपी ने प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया
सुलतानपुर।22 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात जागरूकता हेतु आज यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा वाहन रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया
तथा सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी यातायात राघवेन्द्र चतुर्वेदी, एआरटीओ नन्द कुमार, यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, रोडवेज के अजय सिंह, समाज सेवी बलदेव सिंह, मो. इलियास, एडवोकेट आशीष अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विनय सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। प्रचार वाहन के माध्यम से शहर के आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इनका पालन करने हेतु प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं