ब्रेकिंग न्यूज

गोरखपुर में पुलिस ने शुरू किया,ऑपरेशन न्याय


लखनऊ गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने फरियादियों के इंसाफ दिलाने को लेकर नई पहल की है। दरअसल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में ऑपरेशन न्याय की शुरुआत की है। इसके जरिए लंबे समय से लंबित मुकदमों का जल्द निस्तारण कराने की कवायद की जायेगी। ताकि कोर्ट में जल्द चार्जशीट पहुंचने से फरियादी को इंसाफ मिल सके।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि जिले में ऑपरेशन न्याय के तहत विवेचक संबंधित मुकदमें के वादी के साथ बैठकर मुकदमें की प्रगति के बारे में बताएगा। साथ ही चार्जशीट लगने में देरी की वजह भी वादी को बतायेगा।इसके साथ ही मौके पर मौजूद थानेदार CO और SP स्तर के अधिकारी विवेचना के निस्तारण में विवेचक की मदद करेंगे।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लंबे समय से अटकी विवेचना की वजह से फरियादियों को समय से इंसाफ नहीं मिल पाता है। ऐसे में ऑपरेशन न्याय चलकर लंबित विवेचना का निस्तारण करने के साथ ही वादी को इंसाफ दिलाने की कवायद शुरू की गयी है। इसी कड़ी मे  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के कैंट थाने पर जाकर ऑपरेशन न्याय के तहत थाने पर आये फरियादियों से बातचीत की है. साथ ही मामले के जल्द निस्तारण का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं