ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षकों के आंदोलनों को रोकने हेतु एस्मा जैसे काले कानून का सहारा लिया जा रहा है :-प्रांतीय अध्यक्ष


सुलतानपुर। परिषदीय शिक्षको के एक मात्र मान्यता प्राप्त सन्गठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा कोविड की आड़ में सरकार द्वारा संगठनों की विभिन्न मांगों की  अभिव्यक्ति  व आंदोलनों को रोकने हेतु एस्मा जैसे काले कानून का सहारा लिया जा रहा है इस विपरीत परिस्थितियों में वर्तमान सरकार और प्रशासन के शिक्षक विरोधी दमनकारी रवैया के दृष्टिगत सन्गठन को धार देने और उसके मजबूती के लिए समस्त प्रदेश के ब्लॉक इकाईयों की बैठक एक साथ मासिक बैठक आहूत करने के दिशा निर्देश पर बुधवार को जनपद सुल्तानपुर के सभी ब्लॉक में शिक्षक समस्याओं के सम्बंध में मीटिंग सम्पन्न हुई।बैठक की निगरानी के लिए जनपदीय सन्गठन ने समस्त ब्लॉक इकाईयों में जनपदीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। जिसके क्रम में अखण्डनगर ने विनोद पाण्डेय, बल्दीराय में अब्दुल मजीद,भदैंया में डॉ हृषिकेश भानु सिंह,धनपतगंज में सूर्य प्रकाश त्रिपाठी,दूबेपुर में काशी प्रसाद त्रिपाठी, लम्भुआ में विनोद यादव,पी पी कमायचा में उपेंद्र पाण्डेय  करौंदी कला में भानु शर्मा, कादीपुर में वीरेंद्र नारायण मिश्र,मोतिगरपुर में दिलीप पाण्डेय,जयसिंहपुर में प्रशांत पाण्डेय,कूरेभार डॉ रीतेश सिंह कुड़वार में प्रतिमा सिंह,दोस्तपुर  में जयशंकर एव  नगर क्षेत्र में मधु मिश्रा को पर्यवेक्षक का दायित्व दिया गया था ।पर्वेक्षक गण आज की ब्लॉक इकाईयों की बैठक में विभिन्न मुद्दों और समस्याओ तथा सांगठनिक कार्यशैली की आख्या रिपोर्ट तथा फ़ोटो जनपद इकाईयों को सौपेंगे। इसी क्रम में ब्लाक संसाधन कुड़वार के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष निजाम खान की अध्यक्षता एवं जिला कार्यकारणी पर्यवेक्षक श्रीमती प्रतिमा सिंह के पर्यवेक्षण में ब्लाक कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पादित हुई।बैठक में ब्लाक मंत्री बृजेश कुमार मिश्र ने शिक्षक/ शिक्षण हित में आसन्न संघीय संघर्ष के मद्देनजर केंद्रीय कार्यकरणी के 21 विन्दु के मांगपत्र को उपस्थित समुदाय के समक्ष साझा करते हुये वांछित नवीन बिंदु की मांग की जिसे केंद्रीय समिति के विचारार्थ प्रेषित कर मांग पत्र में शामिल कराया जा सके।इसी क्रम में कोषाध्यक्ष मुहम्मद मुजतबा द्वारा बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सरकार ने प्रदेश में बैकडेट से 2007/08 मे बिना किसी मेमोरेंडम के 01/05/2005 से पुरानी पेशन खत्म किया जबकि केंद्र ने पेंशन हेतु खुद विज्ञापन तिथि को आधार माना है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रदेश में केंद्रीय मेमोरेंडम की दरकार बताते हुये इस बिंदु को बड़े समूह के हित मे मांगपत्र में जोड़ने का अनुरोध किया।अध्यक्ष निज़ाम खान जी द्वारा सांगठनिक विधा में प्रेरणा पोर्टल पर विविध कार्यो को शिक्षको से जबरिया अपलोड कराने व मोहल्ला क्लास संचालित कराने हेतु दबाब बनाने पर सांगठनिक विरोध के क्रम में जिला सन्गठन द्वारा की गई कार्यवाही सम्मुख रखी।पर्यवेक्षक के रूप में आगमित प्रतिमा सिंह द्वारा सन्गठन की रूपरेखा सम्मखु रखते हुये आसन्न विरोध के क्रम में ट्वीटर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये ज्यादा से ज्यादा शिक्षको को शोशल मीडिया पर लाने का आह्वान किया।आज की महत्वपूर्ण बैठक में अर्जुन प्रसाद तिवारी संरक्षक, सुहेल सिद्दीकी सह संरक्षक , सिकंदर वर्मा, राजेश मिश्र, राजमणि यादव, रामसुंदर यादव, फैज़ुल्ल्ह, गोपाल पांडेय, बृजेश द्विवेदी, असलम अंसारी, लईक अहमद, रमन तिवारी, मारिया सुल्ताना, जयश्री, रूपनारायण , वीरेन्द्र तिवारी, अरविन्द प्रकाश शर्मा, मोहम्मद नसीम, मृदुल तिवारी, प्रदीप यादव इत्यादि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं