जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत को पद एवं गोपनीयता की दिलायी गयी शपथ
सुलतानपुर/राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश शासनादेश के क्रम में सोमवार को पूर्वान्ह में जिला पंचायत परिसर स्थित उद्यान पार्क में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने शपथ ग्रहण कराने के पश्चात अध्यक्षा एवं सभी सम्मानित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद के विकास में प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ विकास कार्य में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत स्वर्गीय उदय शंकर सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें याद किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री/जिला प्रभारी शंकर गिरी ने अपने सम्बोधन में जनपद की प्रथम महिला व जिला पंचायत अध्यक्षा व समस्त नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद व शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार अध्यक्षा द्वारा जनपद में अच्छे कार्य करने के कारण प्रदेश में जनपद को प्रथम स्थान मिला था। मेरी शुभकामना है कि प्रशासन के सहयोग से जनपद को इस बार भी ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास‘‘ के साथ इस बार भी अच्छा कार्य करके प्रदेश में प्रथम स्थान अध्यक्ष द्वारा दिलाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य चाहे वह जिस भी दल से हुए हों, सबके साथ एक समान जैसा व्यवहार करके जनपद का विकास कार्य किया जायेगा। यही सरकार का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि जनपद को विकास के बल पर ही आगे बढ़ाया जा सकता है और यही हमारे अध्यक्ष का लक्ष्य भी है। उन्होंने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी को ‘‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी‘‘ और उन्होंने आये हुए सभी जन सामान्य से मास्क लगाने की अपील की। जिला अध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक सदर जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत बक्श सिंह चुन्नू, काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी आदि ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह को दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर ह्दय से बधाई दी और सभी जन प्रतिनिधिगणों द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद के विकास में हम सब बढ़-चढ कर सहयोग करेंगे और जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान पुनः दिलाये जाने हेतु पूरा प्रयास किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों को बधाई देने के साथ-साथ जनपद के विकास कार्यों मे कहीं भी कोई अवरोध उत्पन्न करता है, तो पुलिस प्रशासन पूरी ईमानदारी के साथ आपके साथ खड़ी मिलेगी। यही हम सब की जिम्मेदारी भी है। मुख्य विकास अधिकारी/सचिव जिला पंचायत अतुल वत्स ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा व सदस्यों को ह्दय से बधाई देने के पश्चात कहा कि जनपद के विकास में हमारा पूरा सहयोग रहेगा, जिससे हमारा जनपद पुनः प्रदेश में विकास कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि पंक्ति में खड़े पात्र अन्तिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना हमारा उद्देश्य है। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का संचालन अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विनोद कुमार कुशवाहा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में आये मुख्य अतिथि, अध्यक्ष जिला पंचायत सहित सभी सम्मानित अतिथियों एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया । तत्पश्चात नवगठित जिला पंचायत सुलतानपुर की प्रथम बैठक अध्यक्षा ऊषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी/सचिव जिला पंचायत अतुल वत्स द्वारा बैठक में आये हुए सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से जनपद में विकास कार्य प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में पूर्व अपर मुख्य अधिकारी स्व0 उदय शंकर सिंह की दिवंगत आत्मा के शांति के लिये एक मिनट का मौन धारण करने के पश्चात बैठक का समापन किया गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बल्दीराय/प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत शिव कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, अभियन्ता जिला पंचायत राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह सहित समस्त पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं