ब्रेकिंग न्यूज

साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित के बैंक खाते से निकाले गए रुपए को वापस करवाया


अमेठी।जिले में साइबर क्राइम व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम सेल   ने आवेदक रविन्द्र कुमार राजभर के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 49,985/- रुपये साइबर क्राइम सेल द्वारा कार्यवाही कर वापस कराये गए । पुलिस ने बताया कि आवेदक  रवीन्द्र कुमार राजभर पुत्र राम पलट पता A-179 आई0पी0 BHEL टाउनशिप औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर थाना कमरौली ने दिनांक 20.11.2020 को लिखित तहरीर दी  कि दिनांक 03.06.2020 को आनलाईन FastTag बनाने हेतु Google सर्च ईंजन का उपयोग कर Customer Care नम्बर सर्च किया  था ।जो कि साइबर अपराधी का था, उक्त व्यक्ति के द्वारा उनसे एक Online फार्म भरवाया गया तथा धोखे से OTP प्राप्त कर दो बार में कुल 49,985/-रुपये काट लिए गये । जिसके संबन्ध में पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया  था । जिसके सम्बंध में साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 49,985/-रु0 की धनराशि को वापस कराया  । धनराशि को वापस पाकर पीड़ित प्रसन्न है, तथा पुलिस को धन्यवाद दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं