तीसरे पति को छोड़कर अब चौथी शादी की तैयारी,प्रेमी ने इंकार किया तो महिला ने रेप और अश्लील वीडियो बनाने की तहरीर दी
लखनऊ एक महिला ने तीसरे पति को छोड़कर अब चौथी शादी की तैयारी कर रही है। प्रेमी ने इंकार किया तो महिला ने रेप और अश्लील वीडियो बनाने की तहरीर Police को दे डाली। बाद में Police जांच में पूरा मामला खुल गया। हालांकि इस दौरान महिला और युवक के बीच समझौता हो गया और अब तय किया गया है कि तीन माह बाद निकाह होगा। मामला मेरठ की रहने वाली एक महिला का दो बार तलाक हो चुका है। तीसरे पति के साथ फिलहाल रह रही है और बच्चे भी हैं। इस दौरान महिला का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों मेरठ के कुछ होटल में कई बार रुके थे। महिला अब निकाह के लिए युवक पर दबाव बना रही थी। बात नहीं मानने पर महिला ने युवक के खिलाफ रेप का आरोप लगाकर तहरीर दे दी। बताया कि युवक ने उसके साथ होटल में बुलाकर रेप किया और यहीं पर अश्लील वीडियो बनाई। इसके बाद Police ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की। खुलासा हुआ कि दोनों का प्रेम प्रसंग था।इसके बाद महिला को मंगलवार को देहली गेट थाने बुलाकर दोनों पक्ष को आमने सामने बैठाकर बातचीत कराई गई। तय किया गया कि महिला अपने पति से तलाक लेगी और तीन माह बाद युवक के साथ निकाह होगा। इस समझौते पर महिला ने अपनी तहरीर वापस ले ली। CO कोतवाली ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है इसलिए Police कार्रवाई को रोका गया है।
कोई टिप्पणी नहीं