डीएम व सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों का किया निरीक्षण
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत गौरा, विकास खण्ड भदैयाॅ में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण में पटेल चैराहा से दुर्गापूजा स्थल तक इंटर लाकिंग कार्य लम्बाई 190 मीटर, चैड़ाई 3.05 मीटर से 3.10 मीटर तक पायी गयी। उक्त ग्राम सभा में ही बाग के चारों तरफ बंधा निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया , जिसकी कुल लम्बाई 320 मीटर पायी गयी। तत्पश्चात नहर से गौरा सरहद तक नाला खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया जिसकी लम्बाई 650 मीटर पायी गयी। निरीक्षण में उक्त सभी कार्य संतोष जनक पाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार, खण्ड विकास भदैयाॅ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भदैयाॅ, ग्राम पंचायत सचिव गौरा एवं ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं