ब्रेकिंग न्यूज

रुपए जमा करने गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली,युवक की मौत


सुलतानपुर।दोस्तपुर थाना अंतर्गत पलिया देवापुर निवासी शुभम (25) वर्ष पुत्र शेषमणि उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के फ्रेंचाइजी में पैसा जमा करने गया था। उसी दरमियान फ्रेंचाइजी के अंदर तीन अज्ञात बाइक सवार  बदमाशों ने घुस कर फायरिंग करना शुरू कर दिया ।लूट की नियत से गए बदमाशों ने सर्वप्रथम शुभम को दाहिने हाथ में गोली मार दी  दूसरी गोली उसके सीने में उतार दी फ्रेंचाइजी  मालिक के अनुसार लूटा पाटा उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने हवा में असला लहराते हुए वहां से फरार हो गए ।राहगीरों ने पत्थरबाजी भी किया मगर बाइक सवार इतनी तेज थे कि हवा में फायर करते हुए भागने में सफल रहे ।

वही कादीपुर क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार सरोज थाना दोस्तपुर सत्येंद्र सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे घटनास्थल से शुभम  को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृत घोषित होने के उपरांत पुलिस ने  लाश को जहां अपने कब्जे में रखी थी वहीं पर ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर हो चला कि ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाश को पुनः घटनास्थल पर पुलिस के सामने से लेकर रफूचक्कर हो गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही वही ग्रामीणों का कहना था कि आखिर पुलिस हवा में डंडा क्यों पटक रही है । पुलिस ने बताया  कि थाना-दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम पलिया देवापुर निवासी शुभम पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पुत्र शेषमणि पाण्डेय जो पलिया देव में शैलेन्द्र विश्वकर्मा के जनसुविधा केन्द्र पर अपना पैसा जमा करने आये थे । वही पर एक मोटर साइकिल से दो अज्ञात बदमाशों द्वारा शुमम पाण्डेय के ऊपर असलहे से फायर कर दिया गया । जिससे शुभम पाण्डेय घायल हो गये । जिन्हे तत्काल उपचार हेतु सीएचसी दोस्तपुर लाया गया । जहां डाक्टरो द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया । परिजनों की तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत किया जा रहा है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर लगायी गयी है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

कोई टिप्पणी नहीं